Wednesday, May 13, 2020

1 लाख के मामूली निवेश से 800 करोड़ का टर्नओवर, कैसे सूर्य की रोशनी से हो रहा करोड़ों का क़ारोबार


23 साल की उम्र में ज्यादातर लोग अपने करियर को बेहतर बनाने की सोच में डूबे रहते हैं। उम्र का यह एक ऐसा पड़ाव होता है जब ज्यादातर लोग अपनी पढ़ाई पूरी कर अच्छी नौकरी की तलाश में रहते हैं। वहीं इसी पड़ाव पर कुछ युवा अपनी काबिलियत और दूरदर्शिता से करोड़ों रुपये की कंपनी के मालिक बन बैठते हैं। इन युवाओं ने न सिर्फ करोड़ों की कंपनी बनाई बल्कि सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए।

सेल्फ मेड’ करोड़पति निधि गुप्ता इन्हीं प्रतिभाशाली युवाओं में एक हैं, जिनकी सफलता देखकर सच में कुछ कर गुजरने की चाहत पैदा होती है। अपने भाई के साथ मिलकर बिना किसी बड़ी डिग्री, कोई खास विशेषज्ञता या भारी वित्तीय समर्थन के निधि ने 800 करोड़ के टर्नओवर का साम्राज्य खड़ा किया। 
 राजस्थान के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा लेने वाली निधि के पिता राजस्थान वन विभाग में साधारण कर्मचारी हैं। उनकी मासिक आय कुछ खास नहीं थी लेकिन उन्होंने बच्चों के परवरिश में कभी कोई कमी नहीं की। डूंगरपुर के छोटे कस्बे में अपना शुरूआती जीवन बिताने वाली निधि को हमेशा उनके माता-पिता ने प्रोत्साहित किया।  

साल 2011 में निधि अपने भाई के साथ मिलकर खुद का एक प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई लेकिन सीमित संसाधन में कारोबार शुरू करना बेहद चुनौतीपूर्ण था। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और 1,37,000 रूपये की मामूली पूंजी के साथ अपने सपने की नींव रखी। उनका पहला प्रोजेक्ट बीकानेर में 4 बीघे जमीन में एक 250 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाना था। कारोबार को लाभप्रद बनाने के लिए निधि ने छोटे से लेकर मझोले दर्जे तक के व्यवसायी को अपना ग्राहक बनाया। सोलर कारोबार पर रिसर्च के दौरान निधि ने पाया कि लोग कर में छूट लेने के लिए सौर प्रोजेक्ट में निवेश करने की चाहत रखते हैं। और फिर उसने इसी को अपने निवेश का मुख्य स्रोत बनाया।


निधि बताती हैं कि अगर हमारे पास किसी प्रोजेक्ट के लिए 10 निवेशक भी हों तो हम उनकी ओर से जमीन खरीदते हैं और निवेशकों के बीच उसका बराबर बंटवारा कर देते हैं।

सोलर प्रोजेक्ट में निवेश की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि यदि कोई 6 करोड़ रूपये के एक मेगावाट के प्रोजेक्ट में निवेश कर रहा है तो चार साल के भीतर उसे अपने निवेश की रकम वापस मिल जाती है। इतना ही नहीं उसके बाद अगले 25 वर्षों तक बिजली उत्पादन से होने वाली आय में भी उन्हें हिस्सा मिलता है। अब आपके जेहन में सवाल यह होगा कि यदि ऐसे प्रोजेक्ट में निवेश करना इतना लाभप्रद है तो फिर हर कोई आसानी से करने को तैयार होगा।   
लेकिन निधि की मानें तो यह काम इतना सीधा और आसान नहीं है। सरकारी अनुमति मिलना और दस्तावेज तैयार करना ही सबसे मुश्किल काम है और इसके लिए अच्छे सरकारी ताल्लुकात की बेहद जरुरत होती है। इस कारोबार में राजनीति बिज़नेस को बहुत प्रभावित करती है

निधि के लिए इतना बड़ा साम्राज्य स्थापित करना बेहद संघर्षपूर्ण था। अपने बड़े भाई राहुल और इस बिजनेस को शुरू करने के उनके संघर्षों के बारे में बात करते हुए वो बताती हैं कि कैसे वे यहां-वहां यात्राएं करते रहते हैं और दिन-रात काम करते हैं। ऑफिस में बाकी कर्मचारियों के सामने वे उन्हें ”राहुल सर” कहती हैं और घर पर ”भाई। और भाई-बहन के कठिन मेहनत का ही नतीज़ा है कि कंपनी शुरुआत के पहले एक वर्ष में ही 2 करोड़ का टर्नओवर कर ली। साल 2013 में टर्नओवर 70 करोड़ तक पहुँच गया।  
 उन्होंने कोलायत में 130 एकड़ में फैला एक सौर पार्क बनाया है और इसकी कुल क्षमता 50 मेगावाट है। राजस्थान और गुजरात के 23 से अधिक डेवलपर्स ने पार्क में निवेश किया है। 2013 में, रेज़ पॉवर ने भारत के सबसे बड़े में से एक, लगभग 300 एकड़ के क्षेत्र में गजनेर में एक और सौर पार्क स्थापित किया। और दो साल पहले, कंपनी ने अतिरिक्त 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया। वर्तमान में, भारत के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से 60 से अधिक निवेशकों ने लगभग 200 मेगावाट की संचयी क्षमता के साथ निवेश किया। वर्तमान में, और भी कई परियोजनाएँ विभिन्न चरणों में हैं।  

व्यावसायिक चुनौतियों से पार पाते हुए, कंपनी सालाना 800 करोड़ की दर से रेवेन्यू कर रही है। उन्होंने अबतक कुल 500 मेगावाट की परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। इन भाई-बहनों की सफलता वाक़ई में बेहद प्रेरणादायक है, जिन्होंने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 




 कायदे से देखें तो आइडिया हमारे ही आस-पास मौजूद होता है, बस हमें हमारी क़ाबिलियत और दूरदर्शिता से उसे परख़ने की आवश्यकता है। जो परख़ने में कामयाब हो जाते, वो सफलता की ओर अपना पहला कदम बढ़ा चुके होते।   


आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं और इस  पोस्ट को शेयर अवश्य करें 


No comments:

Post a Comment